महुआ प्रखंड के जन वितरण विक्रेता 1 जनवरी से 9 जनवरी तक किया हड़ताल
रिपोर्ट नसीम रब्बानी
वैशाली : बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, महामंत्री वरुण कुमार सिंह , जिला अध्यक्ष पारसनाथ सिंह के आह्वान पर पूरे बिहार के जन वितरण विक्रेता आगामी नौ सूत्री मांग को लेकर 1 जनवरी से 9 जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे। महुआ अनुमंडल अधिकारी को दिए ज्ञापन में प्रखंड अध्यक्ष जय मंगल राय एवं सचिव गौरी शंकर सिंह ने अपनी 9 सूत्री मांग की चर्चा करते हुए लिखा है कि समय पर मार्जिन मनी नहीं मिलना ,अनुकंपा की उम्र सीमा में बढ़ोतरी ,वेतन 30000 या ₹300 प्रति क्विंटल, सप्ताहिक छुट्टी, माह दिसंबर 2022 में पैसा जमा कर एस आई ओ बनने के बावजूद फ्री में राशन वितरण करवाना ,वर्ष 2013-14 का वर्ष 2020 में अनुदान की राशि विभाग के पास अभी तक लंबित है तथा सीपीओएस मशीन में प्रविष्ट अतिरिक्त खाद्यान्न की सुधार संबंधित कई मांगों को लेकर की चर्चा किया है ।उन्होंने महुआ अनुमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि 1 जनवरी से 9 जनवरी तक सभी महुआ प्रखंड के जन वितरण विक्रेता हड़ताल पर रहेंगे। वैसे परिस्थिति में किसी भी विक्रेता पर किसी प्रकार कार्रवाई नहीं की जाए । जन वितरण विक्रेता की मांग पर सरकार क्या कुछ कदम उठाती है, यह आने वाले वक्त में ही पता चल सकेगा।