राजस्थान के जंबूरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वैशाली जिले के 22 सदस्यीय स्काउट गाइड कैडेट्स का दल रवाना हो चुकी है
राजस्थान के जंबूरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वैशाली जिले के 22 सदस्यीय स्काउट गाइड कैडेट्स का दल रवाना हो चुकी है![]()
रिपोर्ट ज़ाहिद वारसी
बिहार, वैशाली:मिली जानकारी के अनुसार 4 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक राजस्थान के रोहट पाली में भारत स्काउट एवं गाइड के 18 वें राष्ट्रीय जंबूरी का एक आयोजन किया जा रहा है। इस जंबूरी कार्यक्रम में भारत के अलग-अलग राज्यों के अलावा एशियाई देशों से भी लगभग 35000 स्काउट गाइड के शामिल होने की संभावना है ।जंबूरी में शामिल होने के लिए वैशाली जिले के 22 सदस्यीय स्काउट गाइड कैडेट्स का दल जिला सचिव विष्णु कांत झा के नेतृत्व में रवाना हो चुकी है ।दल में स्काउट गाइड कैडेट्स के साथ जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज भी हैं । इस संबंध में बताते हुए जिला सहायक सचिव भारत स्काउट गाइड वैशाली धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिले से चयनित बच्चे जंबूरी में वैशाली की गौरव गाथा, लोकगीत,लोक नृत्य, भगवान महावीर और भगवान बुद्ध के जीवन और उपदेशों से संबंधित की झांकियों के द्वारा ऐतिहासिक वैशाली से देश को परिचित करवाएंगे ।साथ ही अनेक प्रकार की गतिविधियों व एडवेंचर में भी अपनी सहभागिता देंगे । राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल दल को स्काउट गाइड यूनिट गोरौल की ओर से शुभकामनाएं दी गई हैं । शुभकामना देने वालों में प्रखंड प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ,प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आर्य,दिनेश पासवान,अखिलेश कुमार,मीना कुमारी,सहित स्काउट मास्टर उमेश प्रसाद कुमार सिंह, राजीव नयन झा,मधुमिता कुमारी, शशिभूषण कुमार सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिंह, नीलम कुमारी ,राजीव कुमार, मोहम्मद कलीम आरपी, मथुरा प्रसाद ,कार्तिक कुमार, विकास कुमार, प्रेम सिंह,प्रेमचंद्र द्विवेदी, सुमन कुमार, मोहम्मद महताब सहित अन्य शामिल हैं ।