बिहार, वैशाली/व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड गोरौल इनायत नगर के अध्यक्ष पद पर बुधवार को चार लोगों ने अपना नामांकन किया
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
मिली जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड गोरौल इनायत नगर के अध्यक्ष पद पर बुधवार को चार लोगों ने अपना नामांकन किया. निवर्तमान अध्यक्ष संजय कुमार के साथ साथ उनके पिता व इनायतनगर पैक्स अध्यक्ष रघुवंश नारायण सिंह ने नामांकन किया. साथ ही व्यासचक निवासी शिवजी सिंह और कौशल किशोर सिंह ने नामांकन किया है. जबकि एस सी,एस टी कोटे से प्रथम और द्वितीय वर्ग में एक भी नामांकन नही हुआ. प्रथम वर्ग से अतिपिछड़ा सीट पर मदन प्रसाद पाल,पिछड़ा वर्ग से मनोज कुमार यादव,सामान्य सीट से भूषण प्रसाद सिंह,द्वितीय वर्ग से अतिपिछड़ा सीट पर राम सागर सिंह,सामान्य सीट से ब्रजकिशोर सिंह,रजनीश कुमार सिंह,महिला सीट से उर्मिला चौरसिया सहित सभी अध्यक्ष व कार्यकारणी सदस्यो ने नामांकन सहायक निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. याद रहे कि व्यापार मंडल के नामांकन का आज अंतिम तिथि है. आगामी 6 जनवरी को संवीक्षा होगी , 9 जनवरी को नाम वापसी होगी. 18 जनवरी को मतदान एवं मतगणना होगी.