*अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी से की लूटपाट, नये पुलिस कप्तान को मिली चुनौती*

0

*अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी से की लूटपाट, नये पुलिस कप्तान को मिली चुनौती*

समस्तीपुर(जकी अहमद/नईमुद्दीन आज़ाद)

नये पुलिस पुलिस कप्तान के आते ही अपराधियों ने अपनी धमक फिर से दिखानी शुरू कर दी है। नये पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद ही बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम साढ़े 6 बजे मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुदौली चौक पर छह की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों के द्वारा स्वर्ण व्यवसायी से 10 हजार रुपये नगद सहित 10 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बताया गया कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी सत्यनारायण साह के पुत्र विजय भूषण प्रसाद की रुदौली चौक पर स्वर्ण आभूषण की दुकान है और वह मंगलवार की शाम अपनी दुकान से कीमती स्वर्ण आभूषण बैग में रख अपनी दुकान बंदकर अपने पुत्र के साथ घर वापस लौट रहे थे। पीड़ित के अनुसार इसी दौरान दुकान से कुछ ही दूरी पर बाइक सें आये छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने उनकी बाइक को जबरन रोक लिया और हथियार का खौफ दिखाते हुए उनके पास से स्वर्ण आभूषण रखे बैग को छीनकर मुसरीघरारी की तरफ भाग गये। बताया गया कि इस दौरान अपराधियों ने दहशत बनाने के उद्देश्य दो राउंड फायरिंग भी की। बताया गया कि इस घटना की सूचना पीड़ित के द्वारा मुसरीघरारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना उपरांत पहुंची पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर घटना की जांच की गई। पुलिस के द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। खंगाले गये सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सभी अपराधिक घटनास्थल पर पहले से घात लगाए हुए थे। वहीं इस बाबत मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़ित के दिए गये आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। अपराधियों की शिनाख्त को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, उन्होंने बताया की जल्द ही इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।