बिहार, समस्तीपुर/व्यापार मंडल चुनाव के लिए सभी अभ्यर्थियों का निर्विरोध चुना जाना निश्चित

0

*व्यापार मंडल चुनाव के लिए सभी अभ्यर्थियों का निर्विरोध चुना जाना निश्चित*

समस्तीपुर(जकी अहमद)

वारिसनगर प्रखंड व्यापार मंडल चुनाव को लेकर बुधवार को अध्यक्ष पद व कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस संबंध में बीएओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी मोहित चन्द्र पासवान ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दिलीप कुमार, वर्ग 1 के कार्यकारिणी सदस्य पद पर अनुसूचित वर्ग से मुकेश कुमार, अतिपिछड़ा वर्ग से शंकर चौधरी, पिछड़ा वर्ग से अजीत कुमार, सामान्य वर्ग से विजय कुमार ठाकुर तथा चन्द्रशेखर झा एवं कृषक सदस्य वर्ग 2 मे सामान्य वर्ग से चितरंजन प्रसाद सिंह तथा चन्द्रशेखर राय, पिछड़ा वर्ग से रामदेव राय, अतिपिछड़ा वर्ग से उपेन्द्र शर्मा, अनुसुचित वर्ग से रमेश पासवान ने नामांकन दाखिल किया है। मौके पर बीसीओ नंदन कुमार, शिक्षक रंजीत कुमार, अरुणोदय कुमार व राजेश कुमार मौजूद थे। इधर इस निर्विरोध नामांकन पर पूर्व मुखिया सह डाॅ0 इरशाद अहमद, वसंत पूर्वे, पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर, विपिन कुमार ठाकुर, जीवछ महतो, शशीभूषण राय, प्रभात कुमार सिंह, अखिलेश पाण्डेय, लालबाबू यादव, राजकुमार महतो, दिलीप राय आदि ने सभी को शुभकामना दिया है। बताते चलें की उक्त सभी पदों पर एक – एक ही नामांकन होने के कारण अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों का निर्विरोध चूना जाना तय है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।