बिहार जाति आधारित आधारित गणना 2022 के प्रथम बैच का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ

0

गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट ।
प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्य विद्यालय गोरौल में बुधवार को पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों का बिहार जाति आधारित आधारित गणना 2022 के प्रथम बैच का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण मे अनेकों बिंदुओं पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अविनाश कुमार ने पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों के प्रशिक्षण पर चर्चा करते हुये कहा कि जाति आधारित गणना 2022 कार्य में गणना कर्मी के रूप में नामित किए गए हैं । यह काम बहुत ही महत्वपूर्ण है ।सभी गणना कर्मी अपने उत्तरदायित्व को पूरी लगन और इमानदारी से तय समय सीमा में पूरा करेंगे । प्रशिक्षण 3 दिनों का होगा । इस का काम के लिए 160 कर्मी लगाये गये हैं जिसमें 19 पर्यवेक्षक , 114 पर्यवेक्षक , प्रगणक के अलाबे सुरक्षित कर्मी भी हैं । प्रक्षिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में मकानों के नबंरीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी । जिसे हम सभी को मिलकर ‘टीम वर्क’ करते हुए सात जनवरी 2023 से 21 जनवरी 2023 तक पुरी कर लेनी है । द्वितीय चरण की गणना 1अप्रैल, 2023 से शुरू होगी जिसे 30 अप्रैल, 2023 तक पूरी कर ली जाएगी । संपूर्ण गणना कार्य को 31 मई, 2023 तक पूरा कर सरकार को सौंपने का निर्देश दिया गया है । पहचान के लिये पहचान संबंधी विवरण । मकान सूची विवरण। बेघर परिवारों की सूची में मकान सूची काम समाप्ति के बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा । मौके पर उमाशंकर प्रसाद सिंह,चन्द्रभूषण पांडेय,नवल चौरसिया,पारस नाथ सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।