न्यूयार्क से भारत आराही एयर इंडिया के फ्लाइट में महिला यात्री के ऊपर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को बेंगलुरू से पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

अमेरिका न्यूयार्क से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब करने एवं उसके साथ अभद्रता करने के केस में आरोपी शंकर मिश्रा की बेंगलुरू से हुए गिरफ्तार, होगी कोर्ट में पेशी। नई दिल्ली : एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा की परेशानी बढ़ती जा रही है। ताजा खबर यह है कि मुंबई निवासी शंकर मिश्रा को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे दिल्ली लाया गया है और यहां मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले उसे उसकी कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। पुलिस केस भी जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने एयर इंडिया के स्टाफ को भी तलब किया है। नया खुलासा यह भी है कि शंकर मिश्रा ने महिला को 15,000 रुपए का मुआवजा भी दिया था, जो उसके परिवार ने लौटा दिया। शंकर मिश्रा के वकील के मुताबिक, मामले सामने आने के बाद दोनों पक्षों के बीच व्हाट्सएप पर बात भी हुई थी। महिला की तरफ से उनकी बेटी ने बात की थी। शंकर मिश्रा के वकील का कहना है कि शराब के नशे में हुए घटनाक्रम के बाद उन्होंने महिला के सभी चीजें साफ कर ली थीं। दोनों पक्षों के बीच बात भी हो गई थी, लेकिन उसके बाद मामले को नया तूल दिया गया। वकीलों की ओर से जारी बयान के मुताबिक, शंकर मिश्रा ने महिला के कपड़े और बैग 28 नवंबर को साफ करवा दिए थे और 30 नवंबर को उनके घर तक भिजवा दिए थे। तब महिला ने साफ कहा था कि वे मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगी और शिकायत भी दर्ज नहीं करवाएंगी। दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया के कर्मचारियों को किया तलब इस बीच, दिल्ली पुलिस एक्शन में आई गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में एयर इंडिया के कर्मचारियों को तलब किया है। पायलट और को-पायलट समेत एयर इंडिया के कर्मचारियों को शुक्रवार के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। अब उन्हें 7 जनवरी को पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) के कार्यालय में तलब किया गया है। पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी यात्री को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया। तहलका न्यूज नेटवर्क के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।