10 जनवरी को सीओ के समक्ष प्रदर्शन में सरसौना मुशहरी से भाग लेंगे एक सौ लोग
*10 जनवरी को सीओ के समक्ष प्रदर्शन में सरसौना मुशहरी से भाग लेंगे एक सौ लोग*
*पहुंचपथ नहीं रहने से सरसौना मुशहरी के करीब 150 घर जी रहे बंधुआ मजदूर की जिंदगी- टहलू सदा*
*कानून के बाबजूद न भूमिहीन को भूमि, पर्चा, आवास और न ही पहुंचपथ की व्यवस्था की गई- सुरेन्द्र*
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – – – –
8 जनवरी 2023
भूमिहीन को वासभूमि- आवास, पर्चाधारी को कब्जा, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा एवं दलितों के मुहल्ले में पहुंचपथ की व्यवस्था की मांग पर 10 जनवरी को अंचल घेराव में बड़ी भागीदारी दिलाने के उद्देश्य को लेकर रविवार को सरसौना मुशहरी में एक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक की अध्यक्षता स्थानीय टहलू सदा ने किया. बतौर अतिथि भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता मौजूद थे. बिन्देश्वर सदा, कामिनी देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, ललिया देवी आदि बैठक में उपस्थित रहीं.
बैठक के दौरान उपस्थित महिला- पुरूषों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरसौना मुशहरी वार्ड-6 में मुशहरों की बड़ी आवादी बसा है लेकिन वहाँ आजादी के 75 वर्ष वाद भी पहुंचपथ समेत अन्य मूलभूत सुविधा का आभाव है. आज भी यहाँ के लोग पहुंचपथ के आभाव में बंधुआ मजदूर की जिंदगी जी रहे हैं. भाकपा माले पहुंचपथ की मांग को लेकर ताजपुर- समस्तीपुर से पटना तक संघर्ष करेगी.
10 जनवरी को ताजपुर अंचल घेराव में एक सौ लोगों को भागीदारी दिलाने का निर्णय लिया गया.