शिक्षकों ने किया जाति गणना का कार्य शुरु-

0

शिक्षकों ने किया जाति गणना का कार्य शुरु-
नयागांव(सारण)सोनपुर प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में प्रगणकों के द्वारा जाति गणना को लेकर रविवार को भी हाड़ कपकपाती ठंढ में भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगणक, प्रवेक्षक और फिल्ड ट्रेनर द्वारा प्रथम चरण के कार्य को लेकर मकान नम्बरीकरण एवं वार्ड सीमांकन का कार्य किया गया।सोनपुर में चार्ज अधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डा.सुदर्शन कुमार के नेतृत्व में प्रखण्ड के 23 पंचायतों मे एक सौ छः प्रवेक्षक एवं पांच सौ अठहत्तर प्रगणक के साथ साथ हर दो पंचायतों पर एक एक फिल्ड ट्रेनर लगाया गया है जिसमे मुख्यरूप से रविरंजन डुमरी व हासिलपुर में,मनोज कुमार नयागाँव व रसुलपुर मे।अमित कुमार गोपालपुर ई चतुरपुर मे,विनोद कुमार परमानंदपुर व सैदपुर में, तारकेश्वर चौरसिया कसमर खरिका,पंकज कुमार भरपुरा जहाँगीरपुर, वाजिद अली अंसारी गंगाजल एवं शाहपुर दियारा, राजीव रंजन सबलपुर पश्चिमी,सबलपुर मध्यवर्ती तथा सबलपुर पुर्वी।ब्रजमोहन गोविंदचक व दुधैला,निर्भय कुमार सिंह कल्याणपुर व शिकारपुर में लगाया गया है।
ये सभी ट्रेनर फिल्ड में जाकर प्रगणक और प्रवेक्षक को सहयोग कर रहे हैं।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।