जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण-
मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म -समाजसेवी लल्लू शर्मा,
नयागांव(सारण)सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सबलपुर बभनटोली गांव में रविवार को असहायों और जरूरतमंदों के बीच समाजसेवी लल्लू शर्मा (राजीव)ने 101 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सभी धर्म के नाम पर लड़ते झगड़ते है लेकिन जो असली धर्म है वो मानव धर्म है जिससे हम सभी दूर होते जा रहे है। बिहार में कड़ाके की ठंड पर रही है और हम सभी अपने आसपास सैकड़ों असहाय गरीबों को ठिठुरते देखते है वहीं हम सभी को अपने क्षमतानुसार जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
इस दौरान वहां मुख्यरूप से रामनवमी शर्मा,अविनाश शर्मा, पंकज शर्मा, पुन्ना शर्मा, नितिन शर्मा, हनी कुमार, रमेश जी, चंदन सिंह, अंजन शर्मा आदि उपस्थित थे।