ताजपुर में हिन्दी शार्ट फिल्म पगली की शूटिंग का हुआ उद्घाटन

0

ताजपुर में हिन्दी शार्ट फिल्म पगली की शूटिंग का हुआ उद्घाटन

ताजपुर फोटो 02 ताजपुर के सिरसिया स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर में फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर शार्ट फिल्म का उद्घाटन करते युवा समाजसेवी सह लोजपा नेता अभय कुमार सिंह

ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर / समस्तीपुर : – – – 16 जनवरी । जिले के ताजपुर प्रखंड अन्तर्गत सिरसिया स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थानीय शहनाई म्यूजिक के बैनर तले हिन्दी शार्ट फिल्म पगली की शूटिंग का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सह लोजपा नेता अभय कुमार सिंह ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर फिल्म के हाइलाइट्स की शूटिंग भी की गई। निर्माता, निर्देशक व मुख्य कलाकार राजीव रंजन उर्फ बाबा राजीव ने बताया कि फिल्म एक औरत की ममतामयी गाथा पर आधारित है। मौके पर को डायरेक्टर महेश कुमार, कलाकार बाबा राजीव
नीलू राज एवं अनिल चौरसिया (सुल्तानपुर यूपी),
सुमन वर्मा (चंपारण), अंजली शर्मा (मुजफ्फरपुर),
रेखा गुप्ता (रक्सौल), मास्टर वंश राज, गीतकार एवं संगीतकार राजीव महेश, कैमरामैन रंजीत वासु, नितिन कुमार, म्यूजिक डायरेक्टर गौतम बाबू के अलावे बलवंत सिंह, लखिन्द्र साह, राजन वर्मा आदि गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।