महुआ राजद 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाएगा ।

0

महुआ राजद 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाएगा ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार

हाजीपुर (वैशाली) राष्ट्रीय जनता दल के महुआ प्रखंड व नगर परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक सेंट्रल बैंक रोड महुआ प्रखंड राजद अध्यक्ष मो नसीम रब्बानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमे राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड एवम पंचायत अध्यक्षों की बैठक हुई । इसमें प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया कि आगामी 24 जनवरी को प्रखंड व नगर परिषद संयुक्त रूप से जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा ।पार्टी के जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी ने सभी उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड एवं पंचायत के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को सूचना देकर आगामी 24 जनवरी को प्रखंड में पार्टी द्वारा निर्धारित जयंती स्थल पर आने के लिए आमंत्रित करें। यहां पर संविधान बचाओ, देश बचाओ के विषय गोष्ठी का आयोजन कर पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम को सुनिश्चित किया जाए। संपूर्ण कार्यवाही का वीडियो बनाकर जिला कार्यालय एवं प्रदेश कार्यालय को सूचित करें।

बैठक में जिलाध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंद्रवंशी, मो सरफराज एजाज,प्रदीप यादव,संजय पासवान,विशाल गौरव, आलोक भंडारी, रामाशंकर यादव,श्रीकांत यादव,रणविजय यादव, सुबोध राय, मक़बूल अहमद ,प्रमोद राह राय, अनिल गुप्ता, मो खुर्शीद, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।