बिहार: भाजपा कार्यकर्त्ता ने किया आलोक मेहता का पुतला दहन

0

भाजपा कार्यकर्त्ता ने किया आलोक मेहता का पुतला दहन

समस्तीपुर (जकी अहमद)

बिहार सरकार के विभिन्न मंत्रियों द्वारा वोट के राजनीति के तहत लगातार लोगों के आस्था, विश्वास व भाईचारे को प्रभावित करने वाले बयान के तहत, समाजिक ताना बाना को प्रभावित के मकसद से बिहार सरकार के राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के द्वारा ब्राह्मणों व सवर्णों को अंग्रेजों के दलाल व मंदिर में घंटा बजाने के लिए आपत्तिजनक बयान पर भाजपा समस्तीपुर के द्वारा जिला उपाध्यक्ष राकेश राज़ के अध्यक्षता में पटेल मैदान गोलंबर के पास पुतला दहन किया गया। इसके उपरांत बिहार सरकार से ऐसे समाजिक सोहार्द बिगाड़ने वाले मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग की कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कौशल पाण्डेय, जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, श्याम पासवान, रजनीश ईश्वर, दीपक सत्यार्थी, प्रदीप सिंह गुड्डू, विजय चौधरी, धर्मेंद्र पोद्दार, भरत ठाकुर सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतला दहन किया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।