ऐथलेटिकस चैम्पियनशिप के विजेता को पूव प्रमुख ने किया समानित.
ऐथलेटिकस चैम्पियनशिप के विजेता को पूव प्रमुख ने किया समानित.
वयूरो चीफअंजुमशहाब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार
सकरा के पूर्व प्रमुख सह प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बिहार अनिल कुमार राम ने बिहार स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के विजेता कामरान अहमद को किया सम्मानित। साथ में रंजीत कुमार पासवान ,रौनक अली, गुलाब अहमद,वसीम अहमद, वार्ड 12 के पंच मोहम्मद खुद्दुस, वार्ड नो के पंच साथ में रहे चैंपियनशिप-2022-23 का आयोजन पाटलीपुत्रा एथलेटिक्स खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में किया गया, जिसमें 350 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने 23वीं बिहार स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 20 व 21 जनवरी 2023 में भाग लियें।
सकरा प्रखंड के डिहुली पंचायत निवासी कामरान अहमद ने 200 मीटर की दौड़ में पहला गोल्ड मेडल प्राप्त किया और लंबी कूद में दूसरा सिल्वर मेडल लेकर राष्ट्रीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना स्थान पक्का किया
23वॉं बिहार राज्य स्तरीय पारा एथलेटिक्स चैम्पियशिप जीत कर सकरा के होनहार ने गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल हासिल कर जिले में प्रखंड का और डिहुली इसहाक पंचायत का गौरव बढ़ाया है, अब आगामी 13 से 17 फ़रवरी पुणे (महारष्ट्र) में हो रहे राष्ट्रीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे