बिहार, समस्तीपुर।एम्बुलेंस ने पेड़ में मारी ठोकर, एक की मौत दूसरा घायल

0

*एम्बुलेंस ने पेड़ में मारी ठोकर, एक की मौत दूसरा घायल*

समस्तीपुर (जकी अहमद)

डॉ0 राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पुसा के बॉटेनिकल गार्डेन के समीप रविवार रात करीब 11 बजे अनुमंडलीय अस्पताल पूसा की एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई तथा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में जहां एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही दूसरे की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही हैं जिसे डीएमसीएच रेफर किया गया है। मृतक की पहचान जहां अनुमंडलीय अस्पताल पूसा के टेक्नीशियन एवं चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुसियारी गांव निवासी राजन कुमार 23 वर्ष के रुप में की गई हैं। वही गंभीर रूप से घायल की पहचान एम्बुलेंस के चालक अंकित कुमार के रूप में की गई हैं। बताया जाता है की रात साढ़े 10 बजे 102 नंबर पर क्षेत्र की किसी आशा ने कॉल करके डिलेवरी पेसेंट को अस्पताल ले जाने के उद्देश्य से एम्बुलेंस को अपने गांव बुलाया था। जानकारी मिलने के बाद एम्बुलेंस चालक अंकित और टेक्नीशियन राजन अस्पताल से एम्बुलेंस लेकर गांव के लिए निकल पड़े। इसी दौरान विवि के बॉटेनिकल गार्डेन के समीप एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बाद में किसी राहगीर ने इस घटना की सूचना पूसा पुलिस व अनुमंडलीय अस्पताल पूसा के कर्मियों को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँचे अस्पताल के चिकित्सक व पूसा पुलिस के जवानों ने मृतक राजन व गंभीर रूप से घायल एम्बुलेंस चालक अंकित को एम्बुलेंस से बाहर निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे को दरभंगा रेफर कर दिया। इधर अनुमंडलीय अस्पताल पूसा के उपाधीक्षक डॉ0 राकेश सिंह ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में दो एम्बुलेंस हैं। एक एम्बुलेंस पहले से क्षतिग्रस्त है जो रिपेयरिंग में गई हुई है। उन्होंने बताया कि दूसरा एम्बुलेंस भी रात को क्षतिग्रस्त हो गया ऐसी स्थिति में जब उन्होंने विवि के अस्पताल से एम्बुलेंस की मांग की तो उन्होंने एम्बुलेंस उपलब्ध रहने के वावजूद एम्बुलेंस नही दिया। बतादें कि विवि के इस अस्पताल के उदघाटन पर विवि के पूर्व कुलपति डॉ0 आर सी श्रीवास्तव ने कहा था कि विवि का यह अस्पताल और यहां की व्यवस्थाएं विवि कर्मियों के साथ – साथ आसपास के लोगों के काम भी आएगी। हालांकि इस घटना में विवि के द्वारा एम्बुलेंस का उपलब्ध न कराया जाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।