बिहार, वैशाली।श्रद्धा पूर्वक याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस ।

0

श्रद्धा पूर्वक याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस । रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

महुआ( वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आजादी आंदोलन के महा योद्धा, आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक आयोजित की गई । समारोह प्रखर किसान नेता राम पुकार राय की अध्यक्षता एवं मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव के संचालन में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शर्मा के परिसर में मनाई गई ।एस यू सी आई के जिला सचिव ललित कुमार घोष ने नेताजी के जीवन संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्र नौजवानों एवं किसान मजदूरों का आह्वान किया कि आज की मौजूदा व्यवस्था नेता जी के सपनों का भारत नहीं है । जिस तरह की व्यवस्था वह चाहते थे कि हर आदमी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिले, समान शिक्षा का अधिकार मिले, वैसा भारत नहीं बन पाया। उनका साफ मानना था कि इस अधूरी आजादी से हमारा काम नहीं चलेगा ।पूरी आजादी के लिए पुनः दूसरी क्रांति की जरूरत है। गुलाम भारत में उन्होंने आई सी एस की डिग्री के को फाड़ कर फेंक दिया था और कहा कि भारत माता का पैर में बेरिया जकड़ी हुई है ,वैसी नौकरी नहीं कर सकता ।आजादी आंदोलन में ताइवान से उन्होंने भारत वासियों को आह्वान करते हुए कहा कि मैं सुभाष बोल रहा हूं तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।दुखद बात यह है कि वैस वैसे महानायक के मौत की गुत्थी आजादी के 75 साल बाद भी नहीं सुलझ पाई है ।आज समय की पुकार है कि हम अपने आपको अपने अधिकार के लिए संगठित जन आंदोलन समय की पुकार है। सभा को चंद्र भूषण कुमार, पप्पू कुमार ,ज्योति कुमार, राजबल्लभ महतो, शिक्षिका पुष्पा कुमारी सहित अन्य वक्ताओं ने नेताजी पर अपने विचार रखे। इसके अलावा महुआ में बायोलॉजी पॉइंट ,संत जोसेफ स्कूल सहित कई जगहों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।