थाना परिसर में हुआ शांति समिति का बैठक-
थाना परिसर में हुआ शांति समिति का बैठक-
डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई, नयागांव(सारण)सरस्वती पूजा को लेकर नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम के अध्यक्षता में सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने सभी सरस्वती पूजा समिति के लोगो एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन करने के लिए सभी को अपना अपना लाइसेंस बनवाना अतिआवश्यक है।थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा पूजा के दौरान हो हल्ला करने या किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जायेगी इस बैठक में मुख्यरूप से थाना क्षेत्र के सभी छह पंचायतों के जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य लोग मौजूद थे।