बिहार:रेल मंडल कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति कि बैठक सम्पन्न

0

*रेल मंडल कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति कि बैठक सम्पन्न*

समस्तीपुर(जकी अहमद)

रेल मंडल कार्यालय में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख समीर साई की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर परिसर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, उपक्रम, बैंक एवं केंद्रीय तथा नवोदय विद्यालय के प्रतिनिधि के साथ – साथ राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के उप निदेशक निर्मल कुमार दूबे की उपस्थिति रही। सर्वप्रथम समस्तीपुर के राजभाषा अधिकारी सह सकाधि प्रकाश कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं अपर मुराधि से विषिष्ट अतिथियों का स्वागत करने का अनुरोध किया। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक जेके सिंह ने सभी सम्मानित सदस्यों को पुष्पगुच्छ, पाग एवं शॅाल देकर सम्मानित किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष साई ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में बैठक आयोजन करवाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि हिंदी पूरे देश और समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करती है और यदि इस समिति के सभी सदस्य कार्यालय प्रण कर लें कि हमें अपने – अपने कार्यालय में राजभाषा हिंदी में सभी कार्य को निष्पादित करना है तब राजभाषा के विकास के मार्ग में कोई भी अड़चन नहीं आ सकती।
बैठक में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय से पधारे उपनिदेशक निर्मल कुमार दूबे ने कहा कि धारा 3 (3) के अंतर्गत आने वाले 14 कागजातों यथा सामान्य आदेश, अधिसूचनाएं, परिपत्र, संकल्प आदि को निरपवाद रूप से द्विभाषी में जारी करना सुनिश्चित किया जाय एवं इसके लिए सभी कार्यालयों में एक चेक प्वाइंट बनाया जाय ताकि कहीं भी नियम का उल्लंघन नहीं हो। इसके साथ ही उन्होंने मूल पत्राचार में क क्षेत्र के लिए दिए गये 100 प्रतिशत के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने पत्रिका प्रकाशन के लिए सभी सदस्य कार्यालयों को कहा तथा सुझाव दिया कि यदि अधिक संसाधन उपलब्ध नहीं हों तो ई-पत्रिका के प्रकाशन द्वारा भी राजभाषा प्रयोग को बढ़ाने में योगदान दिया जा सकता है। बैठक में उपस्थित राजेंद्र कृषि विष्वविद्यालय के कुलपति पीएस पांडे ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हिंदी भाषा के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। जिसने कविता के माध्यम से आजादी के दीवानों में जोश भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि उनके विश्वविद्यालय में 27 राज्यों के छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं एवं उनमें से कई को हिंदी का अधिक ज्ञान नहीं होता है, उन्हें भी हिंदी सिखाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि समस्तीपुर मंडल में राजभाषा हिंदी का प्रयोग – प्रसार काफी संतोषजनक है एवं मंडल के सभी कार्यालयों एवं स्टेशनों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिसमें हिंदी की विभिन्न प्रतियोगिताएं, कार्यशालाएं, राजभाषा निरीक्षण, पत्रिका एवं बुलेटिन का प्रकाशन तथा पुस्तकालयों के संचालन शामिल हैं, के द्वारा राजभाषा में कार्य करने के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाती है। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा समिति के अध्यक्ष, कुलपति एवं उपनिदेशक /राजभाषा को मिथिला पेंटिंग के रूप में स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक । जेके सिंह ने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक महोदय के कुषल मार्गदर्शन में समस्तीपुर मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी अपना अधिकतर कार्य राजभाषा हिंदी में ही करते हैं एवं अपने संवैधानिक दायित्व का बखूबी पालन कर रहे हैं। हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले 02 कर्मचारियों को प्रत्येक तिमाही के दौरान पुरस्कृत भी किया जाता है ताकि अधिक से अधिक कर्मचारी प्रोत्साहित होकर राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने समिति के सदस्यों को बताया कि मंडल के किसी 01 विभाग को भी हिंदी में उल्लेखनीय कार्य करने के उपलक्ष्य में अंतर्विभागीय राजभाषा कार्यकुषलता शील्ड एवं सामूहिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है तथा राजभाषा प्रयोग को बढ़ाने के लिए उचित वातावरण का निर्माण किया जाता है।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ओर से हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए केंद्र सरकार के कार्यालय को पुरस्कार के अंतर्गत राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा को प्रथम एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया एवं बैंकों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए यूनियन बैंक को प्रथम एवं बैंक आफ बड़ौदा को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार स्कूलों में केंदीय विद्यालय, समस्तीपुर को प्रथम एवं जवाहर नवोदय विद्यालय को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही बैठक के दौरान नराकास मिथिला दर्पण एवं यूनियन मिथिलांचल पत्रिका विमोचन भी किया गया। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक ।। मनीष शर्मा की उपस्थिति भी रही।
उक्त बैठक का संचालन राजभाषा प्रभारी सह सदस्य सचिव प्रीति प्रिया द्वारा किया गया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।