प्रथम दिन का इंटर का परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न
*प्रथम दिन का इंटर का परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न
समस्तीपुर (जकी अहमद)
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के प्रथम दिन आज गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय में दोनों पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। यहां सिर्फ छात्राएं ही परीक्षार्थी हैं। प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा थी। उस पाली में कुल 338 परीक्षार्थी आवंटित थीं जिसमें से 336 उपस्थित हुईं जबकि दो अनुपस्थित रहीं। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट कला के अनिवार्य विषय हिंदी की परीक्षा थी। इस पाली में कुल 510 परीक्षार्थी आवंटित थीं जिसमें 506 उपस्थित हुईं जबकि 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहीं। केंद्राधीक्षक शाह ज़फ़र इमाम ने जानकारी दी कि प्रवेश के समय ही कपड़े के घेरे में परीक्षार्थियों की सघन जांच महिला दंडाधिकारी एवं महिला वीक्षकों द्वारा की गई। किसी भी परीक्षार्थी को जूता मोजा पहनकर जाने की इजाजत नहीं दी गई। जोनल पदाधिकारी एवं सुपर जोनल पदाधिकारी ने इस परीक्षा केन्द्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जानकारी दी कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार के कदाचार का मामला संज्ञान में नहीं आया। उन्होंने कहा कि परीक्षा कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।