समस्तीपुर में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने किया रोष पूर्ण प्रदर्शन/समस्तीपुर (जकी अहमद)
*समस्तीपुर में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने किया रोष पूर्ण प्रदर्शन*
समस्तीपुर (जकी अहमद)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद समस्तीपुर द्वारा सैकड़ों की संख्या में समस्तीपुर डीआरएम के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन रेल विभाग के मनमानी के खिलाफ किया गया। प्रदर्शन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय बंगाली टोला से चल कर रेल के मनमानी के खिलाफ नारे लगाते हुए डीआरएम कार्यालय पर रोष पूर्ण प्रदर्शन के बाद धरना सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता राम अवतार ठाकुर ने किया तथा संचालन सुधीर कुमार देव ने किया।प्रदर्शन कर्मियों के मुख्य मांगों में पैसेंजर ट्रेन का किराया स्पेशल के नाम पर एक्सप्रेस इतना लेना, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को टिकट में मिलने वाली रियायत चालू करने, लंबी दूरी की गाड़ी समस्तीपुर से परिचालन प्रारंभ करने, समस्तीपुर खगड़िया के बीच अप सवारी गाड़ी 05275 का समस्तीपुर पहुंचे का समय 10:30 बजे से 11:00 बजे तक निर्धारित करने, समस्तीपुर भोला टॉकीज एवं मुक्तापुर गुमती पर पुल निर्माण करने, मालगोदाम चौक से 41 नंबर गुमती जितवारपुर की ओर से सड़क का निर्माण जल्द पूर्ण करने तथा रेल स्टेडियम से रेलवे का पानी बहाव का समुचित व्यवस्था करने का मांग प्रमुख था। सभा को रामप्रीत पासवान, अनिल प्रसाद, शत्रुघन प्रसाद पंजी, अनिल कुमार महतो, रामकुमार चौधरी, प्रेम नाथ मिश्रा, प्रयाग चन्द मुखिया, राम परीक्षण राय, संजय कुमार, जगत प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, अमित कुमार, सुधीर कुमार, अर्जुन कुमार ,शंभू कुमार चौधरी, शंकर राय, के अलावे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना एवं राम चंद्र महतो ने संबोधित करते हुए घोषणा किया कि उपरोक्त मांगों का ससमय निदान नहीं होने पर सभी स्टेशनों पर आंदोलन किया जाएगा। पांच सदस्यों का प्रतिनिधि मांगों से संबंधित ज्ञापन डीआरएम को समर्पित किया।