जदयू के बरिष्ट नेता गुड्डू पाठक एबं जदयू के बरिष्ट नेता सनोवर खान के अध्यक्षता में पटना सिटी के वार्ड नो0 57 में बैठक की गई।

0

जदयू के बरिष्ट नेता गुड्डू पाठक एबं जदयू के बरिष्ट नेता सनोवर खान के अध्यक्षता में पटना सिटी के वार्ड नो0 57 में बैठक की गई।

पटना:जदयू के बरिष्ट नेता गुड्डू पाठक एबं जदयू के बरिष्ट नेता सनोवर खान के अध्यक्षता में पटना सिटी के वार्ड नो0 57 में बैठक की गई।बैठक में आगामी 02/02/23 को पटना प्रदेश पार्टी कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार मे आयोजित बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबू की 100 वीं जयंती वर्ष पर आने का आह्वान जदयू के बरिष्ट नेता गुड्डू पाठक द्वारा किया गया और कहा गया कि महानगर के नृतृत्व में हजारों की संख्या में पटना प्रदेश पार्टी कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में भारी संख्या में आने का आवाहन किया।
बैठक में समता पार्टी के समय से कार्य करते चले आ रहे है जदयू के बरिष्ट नेता, समाजसेवक, प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कल्याण संगठन बिहार के सनोवर खान, जदयू के बरिष्ट नेता भोला प्रसाद अम्बष्ट,जदयू नेता रंजन सिंह,जदयू युवा नेता रवि विष्वकर्मा,शरद कपूर,दीपक शर्मा,बजरंगी प्रसाद,रामरतन शर्मा,आफताब गुड्डू,मनोज कुमार पटवा,अशोक कुमार सिन्हा, मो0 मिट्ठू,मो0 रफी उर्फ नीलम, राजेन्द्र शर्मा,राजू कुमार सिंह आदि जदयू नेता मौजूद थे।
जदयू के बरिष्ट नेता गुड्डू पाठक एबं जदयू के बरिष्ट नेता सनोवर खान ने आगामी 02/02/23 को पटना प्रदेश पार्टी कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार मे आयोजित बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबू की 100 वीं जयंती वर्ष पर आने का आह्वान किया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।