अमर शहीद जगदेव बाबू की 100 वीं जयंती समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाई गई

0

अमर शहीद जगदेव बाबू की 100 वीं जयंती समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाई गई। उमेश सिंह कुशवाहा जदयू प्रदेश अघ्यक्ष (बिहार)

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट।

 

बिहार के पटना जिले अंतर्गत जदयू कार्यलय मुख्यालय जनता दल यू कर्पूरी सभागार में बिहार प्रदेश जनता दल यू प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने शहीद जगदेव बाबू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और कहा कि अमर शहीद बाबू का संघर्ष उनके उठाए सवाल के पीछे उनकी खारी जमात उनका कद इतना बड़ा था कि वह आज भी हम लोगों के बीच मौजूद है। तथा जदयू पटना महानगर अघ्यक्ष आसिफ कमाल ने कहा कि जगदेव बाबू का जन्म 2 फरवरी 1922 को जहानाबाद जिले के कुर्था प्रखंड में हुआ था जगदेव बाबू गरीबों के हक के लिए लड़ाई लड़ते-लड़ते शहीद हुए थे वे कहते थे 100 में 90 शोषित है नब्बे भाग हमारा है समता पार्टी के समय से कार्य करते चले आ रहे जदयू में बरिष्ट नेता गुड्डू पाठक ने कहा कि जगदेव बाबू सामाजिक न्याय के पुरोधा थे जयंती समारोह में मौके पर श्री मंगनी लाल मंडल, मंत्री शीला मंडल, मदन साहनी, सुनील कुमार ,सांसद संतोष कुशवाहा,सुनील कुशवाहा,संजय कुमार सिंह गांधी, रामकुमार शर्मा, रामसेवक कुशवाहा, नंदन भगवान सिंह कुशवाहा, मंजू वर्मा, संतोष निराला, निरंजन मेहता, विजय सिंह निषाद, नंदकिशोर कुशवाहा ,छोटू सिंह दूसरी और जदयू पटना महानगर आसिफ कमाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आने का कार्य किया वही पटना साहिब से समता पार्टी के समय से कार्य करते चले आ रहे गुड्डू पाठक ने अपने दम खम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महानगर के नेतृत्व में जदयू महानगर के हाथों को मजबूत करने का कार्य किया मुख्य रूप से उपस्थित समता पार्टी के समय से कार्य करते चले आ रहे जदयू के बरिष्ट नेता सनोवर खान ने भी अपना योगदान दिया कार्यक्रम में उपस्थित बरिष्ट नेता भोला प्रसाद अम्बष्ट,जदयू युबा नेता रवि विष्वकर्मा, मो0 रफी उर्फ नीलम अब्दुल अहद, मोहम्मद इमरान खान, अब्दुल बदुद खान , वशी अख्तर, अबीउल्लाह अंसारी सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।