“काली दुर्गे राधे श्याम” महामंत्र से गुंजायमान है ,हरपुर बेलवा का काली स्थान।
“काली दुर्गे राधे श्याम” महामंत्र से गुंजायमान है ,हरपुर बेलवा का काली स्थान।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार
वैशाली ! महुआ प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत अंतर्गत हरपुर बेलवा काली स्थान पर 24 घंटे के अखंड राम नाम धुन से चारों तरफ वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। काली दुर्गे राधे श्याम ,गौरी शंकर सीता राम महामंत्र से गुंजायमान है अष्टयाम मंडप और उसके आसपास का इलाका ।चारों दिशाओं में गूंज रहे रामधन से वातावरण सुभाषित बना हुआ है। बताते चलें कि यह अखंड अष्टयाम यज्ञ का आयोजन हरपुर बेलवा निवासी प्रीतम प्रकाश ,महेश प्रसाद सिंह, मुरली सिंह , प्रमोद सिंह के सहयोग से आयोजित है ।अखंड राम धुन का महा मंत्र उच्चारण पूर्वी चंपारण के मोतिहारी शहर से पधारे प्रिंस परदेसी और उनके कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी के द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे हैं। भक्तजनों की मंडली में पुरुष, महिलाएं, बच्चे एवं युवा भक्ति भाव के वातावरण में तल्लीन है। अष्टयाम महायज्ञ अपने सक्रिय भूमिका निभाने वालों में शिक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह, जेपी सेनानी नरेंद्र कुमार सिंह, शिक्षाविद नित्यानंद सिंह ,अवधेश सिंह ,शंकर सिंह, रामाशंकर सिंह, गणेश भास्कर ,पंचायत समिति सदस्य गंगेश कुमार गुंजन, प्रमोद कुमार सिंह के अलावे जदयू नेता उमेश कुमार सिंह ,रामसागर सिंह, मनोज कुमार राय, सुपौल टरिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार राय, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पारस मणि, लालबाबू सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। शनिवार की रात मोतिहारी के प्रिंस परदेसी के टीम द्वारा राम विवाह का भव्य आयोजन किया गया है।