बिहार/समस्तीपुर जिला युवा कांग्रेस कमिटी के तत्वधान में भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट में युवाओं के अनदेखी करने के विरोध में प्रदर्शन*

0

*समस्तीपुर जिला युवा कांग्रेस कमिटी के तत्वधान में भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट में युवाओं के अनदेखी करने के विरोध में प्रदर्शन*

समस्तीपुर(जकी अहमद)

समस्तीपुर जिला युवा कांग्रेस कमिटी के तत्वधान में भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट में युवाओं के अनदेखी करने तथा महंगाई, बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में किसी भी प्रकार का पहल नहीं करने के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के साथियों ने भाग लिया। जुलूस मथुरापुर स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर मगरदही घाट गोलंबर पर पहुंचा जहां वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का पुतला दहन कर एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री रितेश कुमार चौधरी ने किया। श्री चौधरी ने मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का विस्तार पूर्वक चर्चा किया तथा युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी पूरी शक्ति से मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने हेतु आगे आएं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव श्री मो० मोहिउद्दीन ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा की सन 2023- 24 का बजट किसानों, मजदूरों, छात्र-नौजवानों तथा आम कामगार लोगों के हितों की अपेक्षा वाला बजट है बैठक में अन्य लोगों के अलावा मुकेश कुमार चौधरी, सुनील पासवान, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष फैज अहमद फैज, युवा कांग्रेस के वारिसनगर विधानसभा अध्यक्ष मो० महफूज आलम, रोसड़ा विधानसभा अध्यक्ष सूरज कुमार, सोनी पासवान, देवता देवी गुप्ता, सुरेश कुमार महतो, आशुतोष कुमार, कृष्णा कुमार आदि लोग शामिल हुए।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।