बिहार, वैशाली।ज्ञान ज्योति गुरुकुलम की स्थापना दिवस पर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

0

ज्ञान ज्योति गुरुकुलम की स्थापना दिवस पर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए लोग
कार्यक्रम में पहुंचे लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रतिभा को सराहा
रिपोर्ट: रेणु सिंह,महुआ वैशाली

महुआ के मुकुंदपुर सिंघाड़ा स्थित ज्ञान ज्योति गुरुकुलम का स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश की। जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
यहां कार्यक्रम में पहुंचे लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई के सांसद चिराग पासवान ने प्रतिभा को की सराहना की और कहा कि यहां ग्रामीण इलाका में भी बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में आगे हैं।
चिराग पासवान ने गुरुकुलम के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने लोगों से कहा कि शिक्षा सबसे जरूरी है और जहां संस्कारित शिक्षा दी जाती है वहां निश्चय ही विकास किला आगे होगा। उन्होंने यहां बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न झांकियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और कहा कि गुरुकुलम में बच्चे शिक्षा से संस्कारित होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज कुछ पार्टियां लोगों को बांटने का काम कर रही है। उससे दूर रहने की जरूरत है। अमीरी गरीबी सभी जातियों में है। जिसकी खाई को भरना होगा। तब जाकर बिहार विकसित राज्य कहलाएगा। उन्होंने बिहार फर्स्ट बिहारु फर्स्ट का भी नारा दिया। मौके पर उपस्थित पातेपुर के भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रोशन ने भी स्कूल में दिए जा रहे संस्कारित शिक्षा की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारा देश एक बार फिर विश्व गुरु बनने की राह पर है। 21 वीं सदी में यह देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है और विश्व गुरु बनने की ओर चल दिया है। लालगंज विधायक संजय सिंह ने भी गुरुकुलम की संस्कारित शिक्षा पर प्रकाश डाला। महनार के पूर्व विधायक डॉ अच्चुदानंद ने कहा कि जहां संस्कार योग्य शिक्षा मिलती हो वहां के बच्चे संस्कारवान होंगे और इससे राष्ट्र की मर्यादा बढ़ेगी। देश को तरक्की की राह पर जाने के लिए स्कूलों में संस्कारित शिक्षा देना जरूरी है। उन्होंने यहां गुरुकुलम की मर्यादा की सराहना की। इस मौके पर प्रोफेशर मिथिलेश सिंह, जगन्नाथ चौधरी, जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार, लोजपा रामविलास पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभय कुमार सिंह ने किया। जबकि आगंतुकों का स्वागत स्कूल के निदेशक अजीत कुमार सिंह द्वारा किया गया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।