बिहार/ग्रामीण चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीण चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को सौंपा ज्ञापन
समस्तीपुर( जकी अहमद)
समस्तीपुर जिले के भगवान पुर देशुआ गांव में *ग्रामीण जन स्वास्थ्य सेवा संस्था* के जिला संयोजक डॉ सोमाल खान बिहार के सभी ग्रामीण चिकित्सकों को सरकारी सेवा में समायोजन के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा, तथा मुख्यमंत्री जी को बिहार के सभी ग्रामीण चिकित्सकों के समस्याओं से अवगत कराया गया। ज्ञापन में प्रथम बैच के बिहार के सभी ग्रामीण चिकित्सकों को सरकारी सेवा में समायोजन का जिक्र है साथ ही साथ मुख्यमंत्री जी अपने हाथों में ज्ञापन लेकर सभी ग्रामीण चिकित्सकों को आश्वासन दिए कि सरकार इस पर जल्द ही सरकार विचार करेगा ।
इस मौके पर समस्तीपुर जिले के ग्रामीण चिकित्सक
डॉ विनोद कुमार, डॉ नीलू मिश्रा ,डॉ आर.के. रंजन, डॉ अर्जुन प्रसाद, डॉ मुमताज अहमद खान, डॉ जलाल खान, डॉ ललन कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ मनीषा कुमारी तथा अन्य ग्रामीण चिकित्सक भी मौजूद थे।