बिहार/आदापुर अंचलाधिकारी के द्वारा नीतीश सरकार को बदनाम करने की की जा रही है साजिश।

0

आदापुर अंचलाधिकारी के द्वारा नीतीश सरकार को बदनाम करने की की जा रही है साजिश।

आदापुर अंचलाधिकारी के द्वारा भूमि सुधार उपसमाहर्ता (DCLR) रक्सौल के आदेशो का किया जा रहा है अवहेलना ।

चार माह बीत जाने के बाद भी आदापुर अंचलाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है नजरअंदाज।

 

रक्सौल:भूमि सुधार उप समाहर्ता, रक्सौल के दाखिल खारिज अपील वाद संख्या 25/26/27 – 2022-23 दिनांक 18/10/22 को लिखित आदेश के माध्यम से आदापुर अंचलाधिकारी को सिरिसिया जिसकी लिखित आदेश भूमि सुधार उपसमाहर्ता के द्वारा आदापुर अंचलाधिकारी को दी गयी।

इसके वाबजूद 4 माह बीत जाने के बाद दाखिल खारिज मे सुधार ना होना आदापुर अंचलाधिकारी के कार्य शैली प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। आखिर क्या है मजबूरी। नीतीश सरकार के अधिकारी आला अधिकारी की नही सुनते है कोई भी कार्य।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।