ट्रक पलटने से पांच मजदूर जख्मी ।
रिपोर्ट: ज़ाहिद वारसी, गोरौल वैशाली
वैशाली:गोरौल थाना क्षेत्र के पोझा पंचायत के नया टोला मस्जिद के निकट खाद्यान्न से भरा एक ट्रक उलट जाने के कारण उसपर सवार कई मजदूर जख्मी हो गया. बताया गया है कि शनिवार की देर साम प्रखंड परिसर से खाद्यान्न से भरा हुआ एक ट्रक पिरोई पंचायत में पैक्स द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकान पर खाद्यान्न पहुचाने के लिये जा रहा था की नया टोला मस्जिद के निकट एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में ट्रक पलट गया जिसपर कई मजदूर सवार थे जिसमें 5 मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल लाया गया . जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहीं दिनेश राम की स्थिति नाज़ुक बताई गई हैं जिसका इलाज पटना एम्स में चल रहा है . जख्मी दिनेश राम, चन्द्रदेव राम , अरविंद राम, विनय राम, विनोद राम ,सभी गोरौल थाना क्षेत्र के हरशेर गांव निवासी बताया गया हैं.