बिहार।गोरौल क्षेत्र में धुमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व।रिपोर्ट ज़ाहिद वारसी

0

गोरौल क्षेत्र में धुमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व।                                                         “जय शिव शंकर गौरी शंकर पार्वती शिव हरे हरे”

केसुमधुर धुन से सारा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. ।

रिपोर्ट:ज़ाहिद वारसी,गोरौल वैशाली

वैशाली, गोरौल क्षेत्र में धुमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व। । वहीं गोरौल थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में पूजा रुद्र अभिषेक किया गया इस मौके पर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार,एस आई राजेश कुमार, एस आई बिदुर कुमार, एवं मुख्य पार्षद नागेन्द्र दास , उपमुख्य पार्षद धनमनती देवी, जदयू नेता भगवान सिंह, संजय सिंह, अशोक कुमार, सहित दर्जनों लोग उपस्थित नजर आए , । वहीं क्षेत्र के गोरौल चौक, हरशेर, गोरौल गांव, सहित हर जगह के शिवालय को शिवरात्रि के अवसर पर सजाया गया है. वही कोरिगावँ संगत मंदिर पर ,मजीरावाद नहर पर स्थित शिव मंदिर , हनुमान मंदिर गोरौल गांव सहित कई जगहों पर 24 घण्टे का अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया है तो कही कीर्तन का आयोजन किया गया है. सुबह से ही श्रद्धालु क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जल चढ़ाया.वही महिलाओं द्वारा उपवास रखकर महा शिवरात्रि का व्रत किया. रात्रि में विवाह कीर्तन का भी आयोजन किया गया. सभी जगहों पर स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल, के अलावे मुखिया केशरी देवी, पूर्व मुखिया कौशल किशोर सिंह, रंजीत कुमार,रामनाथ राय, अभय कुमार ,राहुल कुमार सहित अन्य श्रद्धालु लगे हुय है.

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।