बिहार/अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा-

0

अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा-

रिपोर्ट गोपाल सहनी, बयगांव, सारण

नयागांव(सारण)थाना क्षेत्र स्थित नयागांव पंचायत के पुरानी बाजार मकड़ा में स्थित शिव मंदिर एवं शिव शक्ति सेवा संघ बहेरवा गाछी के प्रांगण में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा पूजनोत्सव एवं चौबीस घंटे का अखण्ड अष्टयाम को लेकर शनिवार को श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, कुँवारी कन्या एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बैण्ड बाजे, हाथी घोड़े के साथ बहेरवा गाछी,पुरानी बाजार मकड़ा शिव मंदिर से निकली कलश यात्रा नयागांव,पोस्ट ऑफिस चौक, कस्तूरी चक, हासिलपुर, बरियारचक सहित कई गांवों का भ्रमण करते हुए ब्रह्मस्थान घाट गंगा नदी के पावन तट पर पहुंची।कलश यात्रा में आये सभी श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई।वहीं पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर जलभरी करवाया गया।गंगा नदी से पवित्र जल लेकर सभी श्रद्धालु भक्तजन कलश यात्रा के साथ शिव मंदिर अष्टयाम स्थल पर पहुंचे उसके उपरांत पुरोहितों के मंत्रोचारण के साथ चौबीस घंटे तक का अखण्ड अष्टयाम शुरू किया गया।इस अवसर पर मुख्यरूप से मदन साह,सीताराम सहनी, लालबाबू राय,राजेश कुमार चौधरी,पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार,दीपक कुमार साह,जगदीश सहनी, संजय साह,जयपाल साह,अरूण कुमार गुप्ता,अनिल कुमार सिंह, रंजन पटेल,विनय कुमार सिंह, सड्डू समर,नीरज कुमार आदि सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।