श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ को लेकर हाथी घोड़े एवं गाजे बाजे के साथ 551 कन्याओं के द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली गई।
श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ को लेकर हाथी घोड़े एवं गाजे बाजे के साथ 551 कन्याओं के द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली गई।
रिपोर्ट:मोहम्मद एहतेशाम पप्पू, पातेपुर वैशाली
वैशाली/पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर बेला पंचायत के विजयपुरा काली स्थान प्ररिसर में नव युवक पुजा कमिटी के तत्वावधान में आयोजित श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ को लेकर हाथी घोड़े एवं गाजे बाजे के साथ 551 कन्याओं के द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलश में जल भरी को लेकर कन्याएं सरैया संगम नुन नदी घाट पहुंची जहां आचार्य पंडित के मंत्रोच्चारण के बाद कलश में जल भरी कर कन्याएं यज्ञ मंडप परिस काली स्थान पहुंची जहां आचार्य एवं पंडितों के मंत्रोच्चारण के बाद कलश को यज्ञ मंडप परिस में स्थापित किया गया। सोमवार से से चौबीस घंटे का अष्टयाम महायज्ञ प्रारंभ होगा मंगलवार को अष्टयाम महायज्ञ के समापन पर यात्री में श्री राम विवाह का आयोजन किया जाएगा। कलशयात्रा के दौरान मुख्य रूप से मुखिया गरीबनाथ आलोक, पुर्व जिला पार्षद सदस्य सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारक चौधरी,जिला पार्षद सदस्य रामबाबू चौधरी, ब्रह्मदेव राय, समाजसेवी उमेश चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, मिथलेश कुमार यादव, वार्ड सदस्य रजनीश कुमार,अभिनव यादव उर्फ चिंटू, दिपेश कुमार,गोलु कुमार,अंशु कुमार, रामलाला सिंह, शंकर पासवान, सत्यनारायण पासवान,विजय झा, अरविंद झा,सोनु झा,पवन कुमार आदि के साथ ही विजयपुरा गांव वासियों के साथ ही आस पास गांव के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे । कलशयात्रा एवं अष्टयाम महायज्ञ को लेकर आसपास का पुरा इलाका भक्तिमय हो चुका है। कलश यात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारे महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी ।