बिहार/वैशाली।राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने राजेंद्र आश्रम का किया निरीक्षण

0

राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने राजेंद्र आश्रम का किया निरीक्षण

रिपोर्ट सुधीर मालाकार

वैशाली ! महुआ, स्वतंत्रता सेनानियों की आखरी निशानी बची महुआ का राजेंद्र आश्रम। जानकार लोगों ने बताया कि जहां पर कभी जवाहरलाल नेहरू ,डॉ राजेंद्र प्रसाद ,डॉ श्रीकृष्ण सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह जैसे सरीखे कांग्रेस के बड़े नेताओं का राजनीतिक कार्यशाला रही है, जो कि अब सिर्फ अवशेष बनकर रह गई है। जब कांग्रेस की ठाठ बाट थी तो महुआ का राजेंद्र आश्रम कांग्रेसियों के लिए बहुत बड़ा राजनीतिक अड्डा था। जैसे-जैसे कांग्रेस पार्टी की जनाधार घटती गई ,पार्टी कार्यकर्ता में उदासीनता बढ़ती गई ।जिसके प्रतिफल राजेंद्र आश्रम जर्जर स्थिति में पहुंच गई ।कुछ वर्ष पूर्व तक राजेंद्र आश्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस एवम गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम होता आया है। अब इस आश्रम की भग्नावशेष बचे थे, जो अब कहीं दिखाई नहीं देते। आसपास के लोगों द्वारा उक्त भूमि पर अतिक्रमण करने के कारण राजेंद्र आश्रम का क्षेत्रफल सिकुड़ता चला गया ।यह बड़ी विडंबना की बात है कि एक लंबे अरसे के बाद कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने सुध ली है ,महुआ की राजेंद्र आश्रम की । बताते चले कि वैशाली जिले के राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस विधायक श्रीमती प्रतिमा कुमारी दास महुआ स्थित राजेंद्र आश्रम का निरीक्षण करते हुए राजेंद्र आश्रम के प्राचीनतम धरोहर को वापस लाने की संकल्प ली ।उनके आगमन पर महुआ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष झरी राय , प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के मो अनवर, कांग्रेस नेता मंसूर आलम, मो जमाल ने उनका राजेंद्र आश्रम में गर्मजोशी से स्वागत किया । साथ ही साथ एआई सी सी के सदस्य बनने पर शुभकामनाएं तथा बधाई दी ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।