बिहार/जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सड़क बनाने की मांग करता समस्तीपुर का समाजसेवी युवक

0

*जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सड़क बनाने की मांग करता समस्तीपुर का समाजसेवी युवक*

समस्तीपुर(जकी अहमद)

जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सड़क बनाने की मांग करता समस्तीपुर का युवक
मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम सोमवार को आयोजित की गई थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगो की समस्या सुन रहे थे इसी कर्म में समस्तीपुर से पहुंचे मोहम्मद आमिर ने अपने गांव में सड़क न होने की बात बताए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्चर्य से पूछा कि आप के गांव में ग्रामीण सड़क नही है युवक ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि गांव में जाने के लिए मुख्य सड़क नहीं है. गांव से सदर अस्पताल की दूरी पांच किलोमीटर है, लेकिन घूम कर जाने में 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. हर जगह जा कर वे लोग थक गए हैं. अभी तो किसी तरह काम चल जा रहा है लेकिन बरसात के मौसम में एंबुलेंस तक नहीं चढ़ती है. समस्तीपुर में रामेश्वर जूट मिल फैक्ट्री है. फैक्ट्री तक रास्ता है, लेकिन यहां के बाद गांव में जाने का रास्ता नहीं है. लोग बांध से होकर आते जाते हैं. इसके बाद सीएम ने ग्रामीण कार्य विकास विभाग को लगाकर इसे देखने के लिए कहा. युवक मोहम्मद आमिर समस्तीपुर से आया था.

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।