बिहार/ऑटो चालक को सरेआम मारी गोली, हालात नाजुक, व्यवसायियों में दहशत
*ऑटो चालक को सरेआम मारी गोली, हालात नाजुक, व्यवसायियों में दहशत*
समस्तीपुर(जकी अहमद)
वैनी ओपी क्षेत्र के वैनी पूसा रोड बाजार में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे अपराधियों ने एक ऑटो चलाने वाले युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक की पहचान पूसा रोड बाजार निवासी बबलू कुमार साह के 22 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई हैं। गोली घायल युवक पंकज के पेट और हाथ दोनो जगहों पर लगी है। बाद में ओपी पुलिस व आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाकर भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इधर स्थानिय लोगों की मानें तो घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में पुलिस की मानें तो जख्मी ऑटो चालक ताजपुर से सामान लेकर वैनी बाजार आया था। इस दौरान वैनी बाजार में किराना का दुकान चलाने वाले मो0 हीरा के पुत्र मो0 गोलू ने ऑटो चालक को अपने दुकान पर बुलाया तथा उसे गोली मार दी। घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए वैनी ओपी अध्यक्ष मो0 तारिक अनवर अंसारी ने बताया कि शाहपुर बघौनी निवासी मो0 हीरा के पुत्र मो0 गोलू ने घटना को अंजाम दिया हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा, एक जिंदा कारतूस व एक मैगजीन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है जो विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जहां तक घटना के कारणों का प्रश्न है तो इस मामले में अभी तक कुछ भी सामने नही आया है। पुलिस और परिजन दोनों घटना के कारणों के संबंध में कुछ भी नही बता पा रहे हैं।