ट्राफिक यातायात उपाधीक्षक अनिल कुमार सिंह यातायात 2 सूत्रों के अनुसार लगातार दस सालों से जमे बैठे है पटना के ट्रैफिक में आखिर क्या है माजरा?

0

ट्राफिक यातायात उपाधीक्षक अनिल कुमार सिंह यातायात 2 सूत्रों के अनुसार लगातार दस सालों से जमे बैठे है पटना के ट्रैफिक में आखिर क्या है माजरा?

 

पटना:ट्राफिक यातायात उपाधीक्षक अनिल कुमार सिंह यातायात 2 सूत्रों के अनुसार लगातार दस सालों से जमे बैठे है पटना के ट्रैफिक में आखिर क्या है माजरा श्री उपाधीक्षक अनिल कुमार सिंह यातायात 2 सार्जेंट मेजर के पद पर दो साल,तीन बार
उपाधीक्षक यातायात 2 सह सार्जेंट मेजर के पद दो से तीन माह के लिए एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरण करा लिया जाता है या फिर कर दिया जाता है। उसके बाद पुनः फिर पटना के
ट्रैफिक उपाधीक्षक यातायात 2 के पद पर कार्य भार संभाल लेते है। ये करीब लगभग दस सालों से ऐसा होतो आ रहा है। क्या बिहार के कोई भी जिला में ऐसा प्रबधान है कि कोई भी अधिकारी एक ही जगह एक ही पोस्ट पर तबादला के बाद कार्यभार संभाल सकते है कोई और विभाग में तबादला हो सकता है यह नही आखिर ट्राफिक में ही क्यों?आला अधिकारियों का ध्यान अब तक इन पर क्यों नही।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।