आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित मजदूर को समझा-बुझाकर तथा न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए अनिश्चित आमरण अनशन को जूस पिलाकर समाप्त कराया.

0

 

आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित मजदूर को समझा-बुझाकर तथा न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए अनिश्चित आमरण अनशन को जूस पिलाकर समाप्त कराया.

रिपोर्ट:नसीम रब्बानी,बिहार

हाजीपुर वैशाली – महुआ में लंबे अरसे से मजदूरी भुगतान नहीं होने से पीड़ित व्यक्ति द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर सोमवार से बैठने की खबर प्रमुखता से अखबार में छपने के बाद संबंधित पदाधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को श्रम अधीक्षक वैशाली ने महुआ अनुमंडल पहुंचकर पीड़ित यदुवीर कुमार से मिलकर उन्हें अगले 2 महीने के अंदर मजदूरी भुगतान करा दिए जाने की लिखित आश्वासन देकर एवं जूस पिलाकर मंगलवार को अनशन को समाप्त कराया. मालूम हो कि महुआ से लेकर पटना मुख्यमंत्री कार्यालय तक का चक्कर लगा चुके यदुवीर कुमार ने अपने मजदूरी भुगतान को लेकर एक लंबे अरसे तक लड़ाई लड़ने के बाद थक हार कर महात्मा गांधी के फार्मूले पर अहिंसा की लड़ाई को चुना. तथा संबंधित पदाधिकारियों को आमरण अनशन पर बैठने की लिखित सूचना देते हुए सोमवार 27 फरवरी से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर महुआ अनुमंडल कार्यालय परिसर में बैठ गए. जिस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए पीड़ित मजदूर की आवाज को संबंधित वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाया. पदाधिकारियों ने खबर पर संज्ञान लेते हुए तत्काल मंगलवार को ही एक लिखित आश्वासन के साथ पीड़ित मजदूर के पास पहुंचे इस दौरान श्रम अधीक्षक के साथ अपर अनुमंडल पदाधिकारी बंदना कुमारी अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक महमूद आलम सहित अन्य ने आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित मजदूर को समझा-बुझाकर तथा न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए अनिश्चित आमरण अनशन को जूस पिलाकर समाप्त कराया.

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।