प्रशासन का जीत अभियान जारी अपने ग्रुप में टॉप बनी प्रशासन की टीम मेकेनिकल को 83 रनों से पराजित किया
प्रशासन का जीत अभियान जारी अपने ग्रुप में टॉप बनी प्रशासन की टीम मेकेनिकल को 83 रनों से पराजित किया
आज दिनांक 6, 3,2023 को सोनपुर रेलवे स्टेडियम में अंतर विभागीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच खेला गया ग्रुप का अंतिम लीग मैच प्रशासन बनाम मैकेनिकल के बीच खेला गया टेक्निकल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया प्रशासन को बल्लेबाजी का न्योता दिया प्रशासन का शुरुआती झटका से प्रशासन दबाव में आ गई जल्दी-जल्दी 2 विकेट गिर जाने के बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मोहम्मद शमशेर और प्रवीण कुमार ने छोटी पार्टनरशिप कर टीम को आगे बढ़ाया उसके बाद शमशेर ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर अपने टीम के लिए 65 रन का योगदान दिया बल्लेबाजी करने आए फैज अली खान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 55 रन बनाकर मैकेनिकल को 20 ओवरों में 165 रनों का लक्ष्य दिया मैकेनिकल की टीम कुछ खास नहीं कर पाई रवि और पंकज सिंह को छोड़ कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और 83 रन पर ऑल आउट हो गई प्रशासन के तरफ से रवि प्रकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए शमशेर ने एक- फैज अली खान ने एक विकेट लिया इस तरह मैं कि नहीं कल को 83 रनों से हराकर अपने पूल में प्रशासन टॉप रही टी-20 प्रतियोगिता में 4 टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली प्रशासन, इलेक्ट्रिक, इंजीनियरिंग, और मैकेनिकल आज के मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद शमशेर को दिया गया