मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट को बदनाम करने की की जा रही है साजिश।

0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट को बदनाम करने की की जा रही है साजिश।

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत मुख्यमंत्री कच्ची गली नली योजना में
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदनाम करने की ,साजिश की जा रही है

सात निश्चय योजना में नली-गली योजना भी मुख्यमंत्री का सपना कुछ नगर निगम के कर्मचारी इस सपने को धूमिल करते दिख रहे हैं पटना सिटी प्रमंडल पटना नगर निगम के चंद कर्मचारियों की वजह से कई ठेकेदार है परेशान 6 महीने से ऊपर हो जाने के बावजूद नहीं मिले हैं उनके राशि।
अब तक अप्राप्त कार्य तो करा लिया गया लेकिन सहायक अभियंता पटना सिटी प्रमंडल पटना नगर निगम उदय पासवान के द्वारा राशि को देने में आना कानी की जा रही है। गली-नाली योजना का लाखों रुपए बकाया क्यों आखिर अधिकारी कांटेक्टर् से चाहते हैं क्या? पत्रकारों द्वारा जो कॉन्टैक्टर से बात की गई तो कांट्रेक्टर द्वारा बताया गया कि अधिकारी द्वारा बताया जाता है कि अभी मुख्यमंत्री के यहां से पैसा नहीं आया है।
जी हाँ ये और कोई नही राज्य सरकार अंतर्गत कार्य कर रहे कर्मचारी है जो कि पटना नगर निगम पटना सिटी में कार्यरत है। मुख्यमंत्री कच्ची गली नली योजना पटना सिटी डिविजन पटना नगर निगम के सहायक अभियंता पटना सिटी प्रमंडल उदय पासवान के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत मुख्यमंत्री कच्ची नाली गली योजना का कार्य ठीकेदार ,कम्पनी, यह वेंडरों द्वारा कराया गया था पटना नगर निगम वार्ड नो0 71 में कार्य कराया गया था। पटना सिटी पटना नगर निगम पटना सिटी प्रमंडल के सहायक अभियन्ता उदय पासवान कर्मचारी के इस रवैया से कांटेक्टर,वार्ड पार्षद, महापौर,उपमहापौर,एबं जनता प्रतिनिधि है परेशान सूत्रों के अनुसार से पता चला है कि पटना नगर निगम पटना सिटी डिवीजन के कैशियर विगत सालों से कार्यालय से रहते हैं गायब शायद ऐसा भी हो सकता होगा कि कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करा कर हो जाते हो गे फरार कैशियर का नाम अमरेंद्र कुमार है। सबसे बड़ी बात यह है कि पटना नगर निगम पटना सिटी प्रमंडल के सहायक अभियंता उदय पासवान के द्वारा टेंडर कैंसिल कराने के लिए कॉन्टैक्टर से की जा रही है पैसे की मांग।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।