जदयू नेताओं के घर जाकर पटना महानगर अध्यक्ष मो0 आसिफ कमल ने किया खरना का प्रसाद ग्रहण। बिहारवासियों के लिए की सुख,समृद्धि की कामना।
जदयू नेताओं के घर जाकर पटना महानगर अध्यक्ष मो0 आसिफ कमल ने किया खरना का प्रसाद ग्रहण। बिहारवासियों के लिए की सुख,समृद्धि की कामना।
पटना:चैती छठ की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में खरना का प्रसाद बांटा गया। जदयू पटना महानगर अध्यक्ष मो0 आसिफ कमाल ने खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए पटना सिटी के कई इलाकों में श्रद्धालुओं के घर पहुंचे। प्रसाद के लिए जदयू पटना महानगर अध्यक्ष मो0 आसिफ कमाल के साथ समता पार्टी के समय से कार्य करते चले आ रहे जदयू के बरिष्ट नेता गुड्डू पाठक,रवि विष्वकर्मा,रामप्रवेश सिंह, विक्की निषाद,ने
जदयू गुरु गोविंद सिंह सेक्टर अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, जदयू पहाड़ी सेक्टर अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल,जदयू युवा नेता अभिषेक कुमार के घर पहुंचे। जहाँ उन्होंने खरना का प्रसाद ग्रहण किया। जदयू पटना महानगर अध्यक्ष मो0 आसिफ कमाल खरना का प्रसाद लेकर छठ की शुभकामना दी। इस मौके पर जदयू पटना महानगर अध्यक्ष मो0 आसिफ कमाल ने
ने जहाँ पटना समेत बिहार में सुख, शांति, समृद्धि के साथ आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की कामना की। वहीँ छठव्रतियों को पर्व को लेक्रर शुभकामना दी।
खरना के प्रसाद के बाद जदयू के बरिष्ट नेता गुड्डू पाठक ने कहा की छठ महापर्व हालाँकि देश के कई क्षेत्रों में मनाया जाता है। लेकिन बिहार में इसका विशेष महत्व है। कार्तिक छठ की अपेक्षा चैती छठ को गर्मी की वजह से और अधिक कठिन माना जाता है। इसके बावजूद व्रतियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखती है।