सुप्रीम कोर्ट के हरी झंडी के बाद अब यूपी में नगर निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है इसी बीच भीम आर्मी के चीफ चंद्र शेखर आजाद ने ओबीसी आरक्षण को लेकर बड़ा दावा किया है उन्हों ने ट्वीट किया है कि नगर निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति आरक्षण के साथ दिन दहाड़े डकैती है ये है बीजेपी का नारा सबका साथ सबका विकास का छलावा है 2011 जनगणना के अनुसार यूपी में अनुसूचित जाति की नगरीय आबादी 22.27 % है जबकि 21 % आरक्षण प्राप्त है इस हिसाब से नगर निगम की 4 सीटें आरक्षित होनी चाहिए लेकिन सिर्फ़ 2 की गई हैं आजाद ने आगे लिखा है कि इसी तरह से नगर पालिका की 42 सीटें आरक्षित होनी चाहिए लेकिन सिर्फ़ 27 की गई हैं और नगर पंचायत की 114 सीटें आरक्षित होनी चाहिए लेकिन इसके स्थान पर 74 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के संघर्षों से प्राप्त संविधान प्रदत्त व्यवस्था आरक्षण से हम एक इंच भी छेड़ छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।