महागिरजाघर में खजूर इतवार का मिस्सा पूजन रखा गया।

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट

0

महागिरजाघर में खजूर इतवार का मिस्सा पूजन रखा गया

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट

पटना सिटी: पादरी की हवेली स्थित महागिरजाघर में खजूर इतवार का मिस्सा पूजन रखा गया।यह गुड फ्राइडे के पहले का इतवार माना जाता है जहां पर प्रभु येशु के आखरी बार नाजरथ शहर में आगमन को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया था l क्रूस पर बलि होने से पहले ,प्रभु यीशु मसीह अपने बाल्यकाल के स्थान नाजरथ गए जहां पर लोगों ने उन्हें अपना राजा मान कर बहुत ही उत्साह के साथ खजूर की डालियों के साथ उनका स्वागत किया था।इस दिन को पर्व के रूप में ईसाई समाज बहुत ही हर्ष और उत्साह के साथ चर्च में मनाता है।इस पूजन विधि को पादरी की हवेली के पल्ली पुरोहित फादर ललित और सहायक पुरोहित फादर प्रदीप और फादर प्रवीण ने किया।तमाम पटना सिटी के ईसाई भाई-बहन एक साथ मिलकर इस पर्व में हिस्सा लिए।इस पूजन विधि को सफल बनाने में अभिषेक पैट्रिक ,रिचर्ड रंजन,विक्टर अलफोंस ,लाल बिहारी ,एडवर्ड अलफोंस,अजीता कुजुर,अग्नेस जरीमी,आलोक कुमार,अनिल किंडो राजेश कुमार सहित माता सदा सहायिका एवं मिशनरीज ऑफ चैरिटी की धर्मबहनों ने अपनी सहभागिता दी।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।