ताजपुर में शुरू नहीं हुआ नाला निर्माण कार्य, दो महीने में मानसून देगा दस्तक, फिर जलमग्न होगा ताजपुर- सुरेन्द्र

0

ताजपुर में शुरू नहीं हुआ नाला निर्माण कार्य, दो महीने में मानसून देगा दस्तक, फिर जलमग्न होगा ताजपुर- सुरेन्द्र

*सड़क निर्माण भी अधर में, दर्जनों सड़के जर्जर, रास्ता बदलकर चलने को मजबूर ताजपुर वासी- प्रभात रंजन गुप्ता*

*भाकपा माले जनसंवाद के जरिये आंदोलन की राह अख्तियार करेगी- बंदना सिंह*

*वर्षात की बात तो दूर नाला के आभाव में फलमंडी, गुदरी की सड़के सालों भर रहता जलमग्न- आसिफ होदा*

ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर / समस्तीपुर : – – –
6 अप्रैल 2023

करीब दो महीने में मानसून दस्तक देगा लेकिन वर्षात के मौसम में करीब 4-5 महीने जलमग्न रहने वाला ताजपुर बाजार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के तमाम वादा एवं घोषणा के बाबजूद अब तक नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया जबकि फंड स्वीकृत हो गया है.
बाजार क्षेत्र का फलमंडी, थाना मोड़, दरगाह रोड, अस्पताल रोड, पानी टंकी रोड, बहेलिया टोला रोड, मोतीपुर वार्ड-26, योगियामठ, गुजरी रोड, आलू मंडी, प्रखण्ड-अंचल समेत दर्जन भर से अधिक सड़के, मुहल्ला एवं कार्यालय हल्की वर्षा में भी जलमग्न रहता है. यहाँ की सड़के भी जर्जर हैं. वर्षात की बात तो दूर नाला के आभाव में फलमंडी, गुदरी आदि की सड़के सालों भर जलमग्न रहता है.
वर्षात के समय 4-5 महीने इन रास्तों एवं मुहल्ले से आवागमन बिल्कुल थम-सा जाता है. इससे निजात पाने को स्थानीय भाकपा माले, इनौस समेत आम नागरिकों द्वारा लगातार आंदोलन चलाया गया था. जिला के आला अधिकारियों का दौरा भी हुआ. फंड भी आवंटित हो गया लेकिन अभी तक नाला निर्माण शुरू नहीं हुआ.
भाकपा माले ने अविलंब नाला एवं सड़क निर्माण शुरू करने को लेकर जगह- जगह जन संवाद के माध्यम से आंदोलनात्मक रुख अख्तियार कर लिया है. माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, आसिफ होदा, मो० एजाज, मो० कैयूम के नेतृत्व में एक टीम ने जल जमाव प्रभावित क्षेत्रों, सड़कों, कार्यालयों को सूचीबद्ध करने, स्थानीय लोगों से जलनिकासी पर राय लेने आदि का कार्य शुरू कर दिया गया है. आंदोलन के माध्यम से इसे अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को सौंप कर यथाशीघ्र नाले, सड़क का निर्माण शुरू करने अन्यथा विरोध मार्च, पूतला जुलूस से शुरू कर चक्का जाम आंदोलन चलाने की चेतावनी माले सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दिया है.

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।