पटना यातायात के आला अधिकारियों की मनमानी।
पटना यातायात के आला अधिकारियों की मनमानी।
रोशन कुमार सिपाही नंबर 1234 पटना जिला में लगभग 2010 है पद स्थापित।
पटना: रोशन कुमार सिपाही नंबर 1234 पटना जिले में 2010 से है पदस्थापित बीच मे बदली के नाम पर नालंदा स्थानांतरण कर दिया गया था। लेकिन यातायात का ड्यूटी करने के लिए पटना जिला वापस बुला लिया गया था ब इतिहास से पहले ड्यूटी करने आए थे लेकिन सूत्रों के अनुसार से रोशन कुमार रीडर का काम कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से मुन्ना कुमार मुंशी को पटना से जमुई के लिए बदली किया गया था। लेकिन पुनः आला अधिकारी की मिलीभगत से पुनः दोबारा यातायात संचालन में पद स्थापित कर दिया गया आखिर क्या है माजरा? सूत्रों के अनुसार से मुन्ना के मुंशी पुलिस लाइन में ही छुप कर ड्यूटी करते है।