मगरू चौक महुआ मखदूम बाबा के उर्स पर उमरी भीड़ , अकीदतमंदों ने की गुलपोशी।

0

मगरू चौक महुआ मखदूम बाबा के उर्स पर उमरी भीड़ , अकीदतमंदों ने की गुलपोशी।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी

वैशाली  नगर परिषद महुआ, वार्ड 22,मंगरू चौक स्थित हजरत मखदूम शाह रहमतुल्ला अलैहे का सालाना उर्स बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। उर्स में दिखा गंगा जमुनी तहजीब का नजारा। मजार पर सभी समुदाय के लोगों ने चादर पोशी कर दुआ मांगी।अकीदतमंदों ने सूबे की तरक्की के लिए दुआ मांगी। दूरदराज से आए सैकड़ों लोगों ने चादर पोशी कर मन्नते मांगी। उर्स कमेटी के प्रमुख मोहम्मद मंजूर उल हसन अंसारी ने बताया कि इस दरबार मे सच्चे दिल से मांगी गई मुरादे पूरी होती है ।
इस मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के महुआ प्रखंड अध्यक्ष अशर्फी दास , ललित दास जिला (उप सचिव) शिक्षक मोहम्मद दिलशेर, मो आशिक, मो सेराज, अरुण कुमार, राघवेंद्र कुमार, सतेन्द्र कुमार, अमित कुमार सहित दर्जनों शिक्षकाें ने बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा जल्द से जल्द मिले इसकी मन्नते मांग कर दुआ की। इस अवसर पर फुलवरिया पैक्स अध्यक्ष अजय राय, फुलवरिया पंचायत के मुखिया सुकेश बरदास, सरपंच राजेंद्र राय, नगर परिषद पैक्स अध्यक्ष बच्चा बाबू, मोहम्मद मासूम, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद मकसूद, मोहम्मद शकील, मो सद्दाम, मो हासिम युसुफी, कासिम हेदायतपुरी, मो अनीस, मो सलाम , मो इरफान, डा मो इम्तियाज, गुलाम मुस्तफा, मो शौकत, मौलाना मो जमील, हाजी मो इद्रीश, मो हलीम, मो नसीम, मो अली शेर, मो साबिर, डा आलोक, डा गौरव आदि लोग शामिल रहे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।