महनार की सर्वांगीण विकास के लिए मुझे वोट करें। रमेश कुमार
महनार की सर्वांगीण विकास के लिए मुझे वोट करें। रमेश कुमार
रिपोर्ट;अशरफ वैशालवी
हाजीपुर वैशाली। महनार नगर परिषद क्षेत्र के खरजम्मा वार्ड नं 2 निवासी सबको हर दिल अजीज शिक्षित कर्मठ जुझारू समाजसेवी लोक प्रिय सभापति पद के उम्मीदवार रमेश कुमार राय को चुनाव चिन्ह रेल का इंजन छाप मिलते ही चुनाव मैदान में जबरदस्त बढ़ बना रखें है यह युवा है जनता की सेवा वार्ड पार्षद सदस्य तथा उप चेयरमैन के पद पर रहकर बहुत दिनों से करते आ रहे हैं साफ़ दिल के युवा प्रत्याशी हैं वह दोनों समुदायों में लोक प्रिय है वह अपार वोटों से जीतने के खातिर सब के घर जाकर वोट मांगते और बड़े बुजुर्गो से दुआ वह आशिर्वाद लेते हुए रमेश कुमार कहते हैं कि महनार के सर्वांगीण विकास के लिए मुझे एक बार फिर मौका दे अच्छा सेवक का चुनाव किजिए मौका हाथ से जाने नहीं दिजिए सही उम्मीदवार को पहचान करें , फिर अपना मतदान करें हम हमेशा आप लोगों के दुःख सुख में साथ रहते हैं आप जनता मालिकों के लिए मेरा दरवाजा खोला रहता है मैंने वार्ड पार्षद सदस्य तथा उप चेयरमैन के पद पर रहकर काम किया हूं और फिर करूंगा अगर हम कामयाब हुए तो नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों का जाल बिछा देंगे मुझे कोई लोभ लालच नहीं है महनार को स्वच्छ व सुंदर बनाने और जनता की सेवा करने के लिए मौका दिजिए और रेल का इंजन छाप पर बटन दबाएं । रमेश कुमार ने मिडिया से रुबरू होकर कहा है कि हमें दोनों समुदायों का अपार वोट मिल रहा है , नगर परिषद कार्यालय की भवन निर्माण महनार बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने , शहर शौचालय , पानी , नाली , साफ़ सफाई के लिए सब लोग एक जुट होकर एक बार फिर मौका दे हम वह काम कर दिखायेंगे जो कोई नहीं किया है हम नई सोच व जज्बा रखते हैं हर समय सामाजिक कामों तत्पर रहे हैं जात धर्म से उपर उठकर समाज सेवा में लगे रहे हैं वह निस्वार्थ भाव से काम किया हूं मुझे जीताये हम महनार को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे। और विकास की गति को तेज करेंगे नगर परिषद कार्यालय बनायेंगे चुके कई दसक बीत जाने के बाद भी यह कार्यालय किराये की इमारत में चल रहा है हम बेहतर निज़ाम क़ायम करेंगे एक समान काम होगा सब की इज्जत व सम्मान मिलेगा
आये महनार की सर्वांगीण विकास कार्यों के लिए मुझे वोट करें।