पारा लीगल स्वयंसेवकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्ला सभागार हाजीपुर में बुधवार को किया गया

0

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश वैशाली सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली सत्येंद्र पांडे के आदेशानुसार पारा लीगल स्वयंसेवकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्ला सभागार हाजीपुर में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली देवेश कुमार ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक कानून का लाभ पहुंचाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पारा लीगल स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण किया जा रहा है ताकि विभिन्न एक्ट एवं कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ समुदाय के बीच पहुंचा सके। पारा लीगल स्वयंसेवक न्यायालय एवं समुदाय के बीच एक कड़ी का काम करते हैं। हम सभी को प्रयास करना है कि समाज में वंचित वर्ग को अधिक से अधिक सहायता मुहैया कराई जाए। इस दिशा में आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है । इस अवसर पर उन्होंने कानून के विभिन्न पहलुओं एवं एक्ट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, चाइल्ड लेबर एक्ट ,चाइल्ड मैरिज एक्ट, पोक्सो एक्ट, महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक अपराध अधिनियम समेत विभिन्न प्रकार के अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। साथ ही साथ उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में वरीय अधिवक्ता चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने सुलाह समझौता से वादों के निष्पादन के संबंध में एवं मेडिएशन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के निदेशक सह स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बच्चों के बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी थी। दो दिवसीय प्रशिक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में पारा लीगल वालंटियर को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अमित किशोर वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।