मोहनपुर धनराज की मालती देवी नहीं रहीं।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
वैशाली!महुआ ,प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा पंचायत अंतर्गत मोहनपुर धनराज गांव निवासी लभदेश्वर चौधरी की धर्मपत्नी 70 वर्षीया मालती देवी का निधन वृहस्पतिवार के शाम हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले कई महीनों से वह गंभीर बीमारी की वजह से जूझ रहीं थीं। इनके निधन पर उनके बड़े बेटे ओम प्रकाश चौधरी एवं जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि परिवार में मां का हमलोगों को छोड़ कर चले जाने से हम सभी अत्यंत दुखी हैं। वहीं दूसरी तरफ मालती देवी पर जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है ।शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बांधते हुए स्थानीय ग्रामीण सदानंद चौधरी , शशि झा , संजय झा , नमन पाठन , पंडित कुशेश्वर चौधरी , टुन्ना झा , सुधीर झा , सुनील झा , मेघन पाठक , जीतेंद्र चौधरी , मुरारी कुमार चौधरी , शशिशेखर चौधरी , प्रीतम झा , सुनील राय , दीपक झा सहित अन्य लोगों ने कहा की इस संसार तो आना जाना लगा रहता है, जिनकी आयु इस संसार में पूर्ण हो गई उन्हें जाना ही होगा, इसलिए दुख की घड़ी में धैर्य व हिम्मत से काम लेना चाहिए। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।