जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत ENTREPRENEURSHIP QUIZ |COMPETITION का आयोजन किया गया।
जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत ENTREPRENEURSHIP QUIZ |COMPETITION का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में संस्थान के लाभार्थीयो ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम का इभेंट कोड 485805 था।
यह कार्यक्रम में लगभग 150 प्रशीणार्थीयो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतीथि कनकलता सिंह थी, उन्होने ही इस कवीज को प्रश्न पूछकर तथा जबाब से काफी संतुष्ट हुई। उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चो में एक कंपीटिसन की भावना पैदा होता है जो उन्हें काफी प्रतयनशील और कौशल को बढ़ावा देता । तथा कौशल के अनेक क्षेत्रो में अपना परचम लहराते है। यह कार्यक्रम कौशल विकास उधमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का लोगों G20 भारत 2023 INDIA” है। यह वसूधैव कुटुम्बकम् एक भारत- एक परिवार- एक भविष्य पर आधारीत है।
इस कार्यक्रम मै – सुजाता कुमारी, मोनी कुमारी, अर्चना कुमारी,ज्योति कुमारी, आरती, अमीशा, सवीटी, रानी, अरधया, अंकिता, भवानी, जाकिया फिरदौस, रश्मी खातून, निशा कुमारी गुंजन कुमारी ने कवीज में भाग लिया।
संस्थान के अजीत कुमार सिंह, विवेक कुमार राय, अर्चना श्रीवास्तव, वैदेही देवी, अनुपम , बिंदु देवी, अंजना कुमारी, वीणा देवी आदी ने मेहनत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।