कल्याणपुर के खड़संड पश्चिमी पंचायत में कई नलजल बंद, गर्मी में पानी के लिए मचा हाहाकार

0

*कल्याणपुर के खड़संड पश्चिमी पंचायत में कई नलजल बंद, गर्मी में पानी के लिए मचा हाहाकार*

समस्तीपुर(जकी अहमद)

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में तपती गर्मी में अधिकतर लोग नलजल की लचर व्यवस्था को लेकर इधर – उधर पानी के लिए भटक रहे। मामला खड़संड पश्चिमी पंचायत पूर्व उप मुखिया विनोद बैठा की शिकायत पर सामने आया है।पूर्व उप मुखिया ने बताया कि पंचायत में 13 नलजल मीनार की व्यवस्था कराई गई थी जिससे वार्ड वासियों को शुलभ रुप से स्वच्छ जल का पानी उपलब्ध हो, लेकिन कहीं नल नही तो कहीं मोटर खराब शुरू से ही था। इधर आकर 10 नलजल बेकार हो गये हैं। इससे लगभग 10000 की आबादी प्रभावित है, मात्र 3 नलजल से 3000 लोगों को पेयजल का पानी निश्चित समय पर मिल रहा है। वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्य अनिल कुमार राय ने बताया कि वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11, 12 में तकनीकी खराबी को लेकर बंद है। आगे उन्होंने बताया कि बगल में आग लगने के कारण वार्ड संख्या 7 का टंकी जल चुका है, इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से लिखित शिकायत की गई थी, लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई। पूर्व मुखिया ने बताया कि नलजल की मरम्मत को लेकर रुपये का आवंटन होने के बावजूद भी अबतक कोई नलजल मरम्मत ही नहीं हुई। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है तकनीकी सहायक को जांच के लिए भेजा गया हैं, जांच प्रतिवेदन आते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।