बिथान थाना क्षेत्र में हुए किराना दुकानदार हत्या मामले का हुआ उदभेदन

0

*बिथान थाना क्षेत्र में हुए किराना दुकानदार हत्या मामले का हुआ उदभेदन*

समस्तीपुर(जकी अहमद)

रोसड़ा डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता रोसड़ा अनुमंडल डीएसपी शिवम कुमार ने की। प्रेस वार्ता में उन्होंने गत 31 मई 2023 की रात्रि में बिथान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिंहमा में एक किराना दुकानदार रणवीर यादव पिता रामानंद यादव साकिन सिंहमा थाना बिथान जिला समस्तीपुर निवासी को अपराध कर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में बिथान थाना कांड संख्या 63 / 2023, दिनांक 01: 06: 2023, धारा 302 / 34 भाoदoविo एवं 27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अनुसंधान शुरू किया गया। उन्होंने बताया की तकनीकी एवं मानवीय आसूचना एवं साक्ष्य संकलित करते हुए गठित टीम के द्वारा इस घटना का सफल उदभेदन किया गया। डीएसपी ने बताया की कांड में संलिप्त एक अपराध कर्मी श्रवण कुमार पिता रत्नी यादव साकिन सिंहमा, थाना बिथान जिला समस्तीपुर निवासी को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया की घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी एवं बरामदगी के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया की गिरफ्तार किए गए अपराध कर्मी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया गया है। अंत में डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि गठित टीम में बिथान थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती, बिथान थाना के पुoअoनिo घन श्याम पासवान, अनिल कुमार रजक, सoअoनिo कैलाश राम, हसनपुर थाना के सoअoनिo जोगिंद्र सिंह का नाम शामिल है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।